Girlfriend’s murder
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस में पकड़े जाने के डर से प्रेमिका के शव को फंदे से पेड़ पर टांग दिया था। पुलिस और डाॅक्टर भी आत्महत्या मानकर इसकी जांच कर रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्की उसकी हत्या उसके प्रेमी ने की थी। मामले को एसएसपी शशि मोहन ने गंभीरता से लिया और विशेषज्ञ मेडिकल की टीम से फिर से जांच करवाया। जांच में युवती की हत्या करने की बात सामने आई। एसएसपी और कलेक्टर ने मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुये बगीचा बीएमओ और एएसआई को स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी प्रमोद राम और मृतिका प्रतिमा बाई के बीच प्रेम संबंध था। जब प्रमोद को पता चला कि प्रतिमा की शादी किसी और से तय हो गई है, तो वह आक्रोशित हो गया। गुस्से में उसने प्रतिमा की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या दिखाने के उद्देश्य से शव को गांव के एक पेड़ पर लटका दिया। जब घटना के बाद पुलिस ने शव का निरीक्षण किया, तो मृतिका के पैर में चोट के निशान देखे गए, जिससे पुलिस को शक हुआ। प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में मृत्यु को आत्महत्या बताया गया था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेषज्ञ मेडिकल टीम से पुनः शव परीक्षण कराया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई।
कलेक्टर रोहित व्यास ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर बगीचा के बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। वहीं, प्रारंभिक मर्ग जांच करने वाले सहायक उप निरीक्षक अजीत लाल टोप्पो को भी एसएसपी शशि मोहन सिंह ने स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है। इस जटिल हत्याकांड को प्रोफेशनल तरीके से सुलझाने और साक्ष्यों को वैज्ञानिक ढंग से एकत्र करने पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने थाना प्रभारी संत लाल आयाम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बगीचा थाने में आरोपी प्रमोद राम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।