इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन भिलाई में ग्लोब ग्राउंड इंडिया ने किया कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन… इंस्टिट्यूट के सभी स्टूडेंट हुए सेलेक्ट

भिलाई। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन भिलाई (IIA) ने आज ग्लोब ग्राउंड इंडिया के सहयोग से एक शानदार कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। ग्लोब ग्राउंड इंडिया बैंगलोर और गोवा से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए ग्राउंड सर्विसेस प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी है। इस ड्राइव में IIA भिलाई के 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सभी विद्यार्थियों का चयन 100% सफलता दर के साथ हुआ। सभी चयनित विद्यार्थियों को ग्लोब ग्राउंड इंडिया में विभिन्न पदों के लिए चुना गया। ग्लोब ग्राउंड इंडिया में ग्राउंड हैंडलिंग, चेक-इन सपोर्ट, केटरिंग जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

ग्लोब ग्राउंड इंडिया की एचआर टीम ने IIA की प्रशिक्षण गुणवत्ता की सराहना की और बताया कि यह सफलता दर IIA द्वारा दिए गए उच्च मानकों के प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में देश के अन्य IIA कैंपस पर भी ऐसे ड्राइव आयोजित करने की इच्छा जताई। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए IIA के प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद दिया। ये सभी विद्यार्थी जनवरी से ग्लोब ग्राउंड इंडिया में अपनी नई जॉब्स जॉइन करेंगे और एविएशन सेक्टर में कदम रखेंगे।

यह सफलता IIA भिलाई की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाती है, जो क्षेत्र में एक प्रमुख एविएशन प्रशिक्षण संस्थान के रूप में उभर रहा है। IIA भिलाई अपने विद्यार्थियों को एविएशन इंडस्ट्री में बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। एविएशन सेक्टर के तेजी से विस्तार के साथ, IIA भिलाई भविष्य के एविएशन पेशेवरों को तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। IIA भिलाई और उसके प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानकारी के लिए Fly IIA पर जाएं। IIA सेवन हिल्स कॉम्प्लेक्स, कृष्णा टॉकीज रोड, एक्सिस बैंक के ऊपर, प्रियदर्शिनी नगर, मैत्रीनगर, रिसाली, भिलाई, छत्तीसगढ़ में स्थित है।