भिलाई। नीट के रिजल्ट में अपने परंपरा को कायम रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने इस बार भी भिलाई ब्रांच से 600+ में 15 छात्र मार्क्स लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। गोल भिलाई के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें देश के डॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने का मौका मिलेगा। वही ऑल इंडिया ब्रांच से 700 मार्क्स लाने वालों में 8 से अधिक छात्र शामिल हैं। गोल भिलाई के सार्थक-674, अनुप्रिया – 660, राघवेंद्र 655 अभिषेक वर्मा – 649, निखिल – 650, भाग्यश्री-617, श्रेया-602, अर्चना – 605, अनल-602, राकेश 608, गौरव – 607 के साथ लागभग 125 गोल के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉ़लेजों में सीटें मिल सकती हैं। इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए गोल भिलाई/छग के डायरेक्टर रंजीत कुमार ने छात्रों को बधाई दी है। सफलता का श्रेय छात्रों के अथक प्रयास के साथ अभिभावकों का विश्वास एवं गोल टीम के प्रयास को देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी टीम भविष्य में भी छात्रों को इसी तरह का रिजल्ट दिलाने के प्रति प्रतिबद्ध है। इससे आगे 2025 का नया बैच ड्रॉपर 7 जून से प्रारंभ करने की घोषणा भी किया है।
