अटल जयंती पर BJP नेता की अच्छी पहल: पार्षद दया सिंह के नेतृत्व में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन… सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

भिलाई। नगर निगम भिलाई के वार्ड 44 लक्ष्मी नगर खुर्सीपार के पार्षद व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला भिलाई अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आदर्श द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल महामंत्री मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।

शिविर की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर की शुरुआत से पहले पूर्व दया सिंह व उपस्थति अथितियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर में वार्ड 44 सहित खुर्सीपार क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान कई मरीजों को स्वास्थ्य गत समस्या होने पर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी दी गई। साथ ही गंभीर समस्या मिलने पर मरीजों को उचित चिकित्सा जांच कराने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बृजेश बिचपुरिया ने मौके पर पहुंची लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। स्वास्थ्य शिविर के संबंध में दया सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज के दिन छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मोदी की गारंटी के रूप में किसानों को पूर्व का बकाया दो साल का बोनस दे रहे हैं। ऐसे शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य समस्या का निवारण करने नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। आने वाले दिनों में भी समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सफल बनाने में राकेश प्रसाद, विजेन्द्र मिश्रा, प्रशांत कुमार, प्रमोद सिंह, विनेाद गुप्ता, शीतल कुमार, दिनेश शर्मा, प्रदीप बांधे, विनय मानिकपुरी, रॉकी सिंह, प्रभा कुशवाहा, हेमलता बिसई, माया दास, सुभद्रा देवी, रानी कौर, पुष्पा राव आदि का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

ट्रेंडिंग