भिलाई। साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं आस-पास के सड़कों के किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधे रोपित किए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी ने बताया कि एक पौधा 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है जिससे 7 व्यक्तियों को ऑक्सीजन मिलता है इसलिए अति आवश्यक है कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य रूप से रोपित करने चाहिए।
महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने बताया कि पौधों को रोपित करने के साथ-साथ उसको सुरक्षित रखना अति आवश्यक है प्रत्येक छात्र एवं प्राध्यापकों को इस क्षेत्र में कार्य करने चाहिए। उन्हें संकल्पित होना होगा कि उनके द्वारा लगाए गए पौधे सुरक्षित रहें।
इको क्लब के द्वारा संकल्प लिया गया की वह इन पौधों के पोषण एवं ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए उन्हें सुरक्षित रखेंगे साथ ही इको क्लब के द्वारा प्रत्येक पौधे की सुरक्षा के लिए एक प्राध्यापक एवं 2 छात्रों को इंचार्ज बनाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा समाज सेवा के संदर्भ में अनेक कार्य किए जाते हैं साथ ही छात्रों के द्वारा प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण किए जाते हैं और उन को सुरक्षित रखने की शपथ भी लिए जाते हैं।