पूर्व CM डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर दया सिंह की अच्छी पहल, वार्ड की बेटियों के नाम से शुरू कराया आरडी, भविष्य के लिए होगी जमा पूंजी

  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के लिए दया सिंह ने शुरू की योजना
  • पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने योजना को देख सराहा और थपथपाई दया सिंह की पीठ

भिलाई। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर भाजपा पार्षद दया सिंह ने अच्छी पहल की है। उन्होंने वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड खुर्सीपार की बेटियों के लिए आरडी योजना शुरू की है। पोस्ट ऑफिस में बेटियों के नाम हर महीने एक निश्चित राशि जमा कराई जाएगी। इसके लिए दया सिंह ने पहल की है। पहली किश्त व आखिरी किश्त दया सिंह जमा करेंगे। ताकि बेटियों की शिक्षा और बेहतर भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

दया सिंह ने बताया कि, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर हर वर्ष नेक काम करते हैं। क्योंकि छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन ने 15 वर्षों तक विकास और नेक काम किए हैं। उसी को देखते हुए हमारी ओर से छोटी सी पहल है। दया सिंह के इस कार्य को देखकर पूर्व सीएम रमन ने पीठ थपथपाई और बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाईनगर के पदाधिकारियों ने की पूर्व सीएम से मुलाकात, दी जन्मदिन की बधाइयां

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज जन्म दिवस है। इस अवसर पर प्रदेशभर से अलग-अलग जिलों से आज बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्त्ता सहित जनता भी आज राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची है। आज डॉ. रमन सिंह ने अपना 70 वर्ष पूरा कर लिया है। क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के पदाधिकारियों ने दया सिंह व सभा के अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में राजधानी रायपुर पहुंचकर डॉ रमन सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर विशाल केक कटवा कर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाई नगर के अध्यक्ष अजीत सिंह, दया सिंह, के अलावा सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह सह सचिव उदयवीर सिंह, संगठन मंत्री संजय सिंह राठौर, रामनारायण सिंह, ओंमकार सिंह, धनंजय सिंह, अतेन्द सिंह. भिलाई नगर निगम के पार्षद संजय सिंह, सहित क्षत्रिय समाज के लोगों ने डॉ रमन सिंह का गर्मजोशी के साथ उनके जन्मदिन पर उनके राजधानी रायपुर स्थित निवास पर उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें जन्मदिन के शानदार अवसर पर डायफूड्स से भरी टोकरी भी भेंट की डॉक्टर रमन सिंह ने क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version