छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़: आचार संहिता खत्म होते ही सरकार ने नियमों में किया संशोधन… अब मिलेगी 30 दिन की छुट्टी!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता खत्म होते ही सरकार ने संविदा कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। आचार सहिंता खत्म होने के बाद इन दिनों सीएम साय सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं और जहां भी उन्हें लचर व्यवस्था लग रही है तुरंत सुधार करने के लिए निर्देश दे रहे हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशियों से झोली भर देने वाला फैसला लिया है और इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार साय सरकार ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 में संशोधन किया है। नियमों में संशोधन किए जाने के बाद अब इन कर्मचारियों को 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि पहले संविदा कर्मचारियों को पूरे साल में 18 दिन की छुट्टी दी जाती थी। इसके साथ ही वे पहले की ही तरह 3 दिन ऐच्छिक अवकाश भी ले सकेगें।

Exit mobile version