छत्तीसगढ़ की मितानिनों के लिए GOOD NEWS: विधायक रिकेश सेन ने की मितानिनों को स्कूटी देने की डिमांड, रिकेश के सुझाव पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी क्या बोले…

भिलाई। छत्तीसगढ़ के मितानिनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही हैं। वैशाली नगर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता रिकेश सेन ने मितानिनों को स्कूटी दिलाने का जो वादा किया था उसके तहत आज उन्होंने विधानसभा में पूरे प्रदेश की मितानिनों के लिए इस तरह की योजना बना उन्हें वाहन सुविधा दिए जाने की मांग की है।

सेन ने आज सदन में‌ वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 25 हजार से अधिक मितानिन शासन की जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाने उत्कृष्ट भूमिका निभाती रही हैं। इन्हें मानदेय के रूप में मिलने वाली राशि इतनी नहीं होती की वो वाहन ले सकें जबकि उनका बहुतायत कार्य भागदौड़ का होता है। चुनाव के दौरान मितानिनों के लिए विधायक निधि से स्कूटी दिए जाने के प्रयास का वायदा उन्होंने मितानिनों से किया था नतीजतन वैशाली नगर विधानसभा का विधायक बनने के बाद वो इस योजना और वायदे को फलीभूत करना चाहते हैं इसलिए वित्त मंत्री से मांग करते हैं कि विधायक निधि से मितानिनों को स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान करें। सेन ने यह भी अपील की है कि अनुमति ऐसी दी जाए कि पूरे छत्तीसगढ़ में अगर विधायक चाहें तो अपनी निधि से मितानिनों को स्कूटी दें सकें। विधायक रिकेश सेन की इस मांग को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सकारात्मक बताते हुए कहा कि यह अच्छा विषय है, शीघ्र इस संबंध में विचार कर स्वीकृति का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब हो कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस मांग पर जवाब में जिस तरह सकारात्मक संकेत दिए हैं उससे बहुत जल्द वैशाली नगर विधानसभा की लगभग साढ़े तीन सौ मितानिनों को वाहन लाभ सुविधा मिलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। वैशाली नगर सहित उन्होंने राज्य सरकार से सदन में मांग रखी कि पूरे छत्तीसगढ़ के मितानिनों के लिए अगर विधायक निधि से स्कूटी दिए जाने को स्वीकृति अगर दी जाती है तो कर्मठ हमारी मितानिन बहनों के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात होगी।

Exit mobile version