स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाली IAS अफसर को सरकार ने दी कंपल्सरी रिटायरमेंट: आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा फिलहाल लद्दाख में तैनात; जानिए क्या था पूरा मामला?

नेशनल डेस्क। अरुणाचल प्रदेश में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी रिंकू दुग्गा को सरकार ने उनके सेवा रिकॉर्ड के मूल्यांकन के बाद अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है। 1994 बैच की एजीएमयूटी कैडर की अधिकारी दुग्गा अरुणाचल में स्थानीय मामलों की प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत थीं।

रिंकू के पति संजीव खिरवार भी 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में लद्दाख में तैनात हैं। करीब एक साल पहले एक विवाद में उनका नाम आने के बाद दिल्ली से उनका ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया था।

गौरतलब है कि दिल्ली में तैनाती के दौरान पिछले साल खिरवार दंपती पर अपने कुत्ते को घुमाने के लिए खिलाड़ियों से स्टेडियम खाली कराने का आरोप लगा था। इसके बाद, दोनों का तबादला कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, दुग्गा पर मौलिक नियम (एफआर) 56 (जे), केंद्रीय सिविल सेवा (सीसीएस) पेंशन नियम, 1972 के नियम 48 के तहत कार्रवाई हुई है।

Exit mobile version