प्री-मानसून आते ही अलर्ट मोड पर सरकार: सभी शहरों में बारिश से पहले चाक-चौबंद व्यवस्था करने सीएम भूपेश ने दिए निर्देश…जलभराव की न हो स्थिति, 24 घंटे काम करे बाढ़ कंट्रोल रूम

भिलाई। प्री-मानसून ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है। देर रात को हुई बारिश से यही कहा जा रहा है। इसका मतलब साफ है कि जल्द ही मानसून आ जाएगा। बारिश से पहले भूपेश सरकार अलर्ट मोड पर है।

आज रविवार के दिन भूपेश सरकार ने सभी शहरों में चाक-चौबंद व्यवस्था करने के लिए कहा है। शहरों में जल भराव की स्थिति निर्मित न हो। इसके बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने कहा है।

वहीं बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे काम करने के लिए कहा है। इसके अलावा सभी निगमों के आयुक्त आयुक्त प्रतिदिन सुबह 6 बजे फ़ील्ड पर दिखेंगे।

शहर में ऐसी जगहों का चिन्हांकन करेंगे जहां जल भराव की स्थिति होती है। वहीं मुख्यमंत्री के आदेश से निगम आयुक्तों की उच्च स्तरीय मीटिंग भी हो रही है। नगरीय प्रशासन सचिव ले रही हैं बैठक।

Exit mobile version