त्रिपुरा और केरल को 15-15 करोड़ देगी साय सरकार, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं दोनों राज्य

रायपुर. त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा के कारण वृहद स्तर पर जन-धन की हानि हुई. इस पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए आपदा राहत के रूप में देने की घोषणा की है.

सीएम साय ने ट्वीट कर कहा, संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने दोनों राज्यों को 15-15 करोड़ रुपए की राशि आपदा राहत के रूप में जारी करने का निर्णय लिया है. मेरी संवेदनाएं आपदा प्रभावित लोगों के साथ है. छत्तीसगढ़ सरकार इस विपरीत परिस्थिति में दोनों राज्यों की मदद के लिए तत्पर है.

Exit mobile version