डेस्क। देश भर मे नवरात्र पर्व को धूम-धाम से मनाया जाता है। साथ ही माँ दुर्गा की पूजा पूरी श्रद्धा-भावना से की जाती है। ओडिशा सरकार ने कल यानी शुक्रवार को ‘महालया’ के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। इसके साथ ही स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग ने दशहरा अवकाश की अधिसूचना भी जारी कर दी। इस साल दो रविवार समेत कुल 10 दिन की छुट्टियां रहेंगी । पूजा अवकाश 20 से 29 अक्टूबर तक रहेगा ।

अधिसूचना में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल प्राधिकारियों को पूजा अवकाश के बारे में निर्देश देने के लिए कहा गया है । सरकार ने 14 अक्टूबर को महालया के अवसर पर भी छुट्टी की घोषणा की है, जो पितृ पक्ष की समाप्ति का प्रतीक है ।


