राज्यपाल ने हाईटेक हॉस्पिटल को दिया स्वच्छता वीर सम्मान

भिलाई। राज्यपाल रमेन डेका ने आज हाइटेक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया. यह पुरस्कार हाइटेक हॉस्पिटल की तरफ से डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने राज्यपाल के करकमलों से प्राप्त किया. कार्यक्रम में राज्यपाल ने असम की महिलाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि सब लोग ठान लें तो मिलकर स्वच्छता के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

राज्यपाल रमेन डेका ने स्वच्छता के प्रति लोगों में आई जागरूकता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिशा में काफी काम हुआ है पर अभी काफी कुछ किया जाना शेष है. कला मंदिर में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन की अगुआई में आयोजित इस सम्मान समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में मेडिकल वेस्ट की सॉर्टिंग करने वाली स्वच्छता दीदियों का भी सम्मान किया गया.

Exit mobile version