ग्राम पंचायत रानीतराई में मड़ई मेला का आयोजन: कृषि में अच्छी फसल की उम्मीद के साथ लोग हुए उपस्थित…MP विजय बघेल ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना; पुर्व मंत्री रमशिला साहु, पुर्व MLA डॉ दयाराम साहू और BJP जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा भी हुए शामिल

दुर्ग। दुर्ग जिले के जानेमाने ग्राम रानीतराई का मड़ई मेला का आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया। मेले में अंचल के आसपास के ग्राम के लोगो का आगमन हुआ। मड़ई में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिला। कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, पुर्व कैबिनेट मंत्री मती रमशिला साहु, पुर्व विधायक डॉ दयाराम साहू और भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा भी शामिल हुए।

भाजपा दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने अपने मंचीय उदबोधन में कहा कि पुर्व संसदीय सचिव विजय बघेल छत्तीसगढ़ की आजादी के बाद सर्वाधीक मतों से विजय होने वाले पहले सांसद है और जनप्रतिनिधि सेवक के रूप में सर्वाधिक दौरा करते हैl छोटे से छोटे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हैl रानी तराई मंडई कृषि श्रेत्र में अच्छी फसल की उम्मीद के साथ लोग अपनी उपस्थिति प्रदान करते हैl साल भर में इस दिन का इंतजार रहता हैl

पुर्व विधायक डॉ दयाराम साहू ने कहा कि अभी दीपावली पर्व मनाया गया है। इस पर्व की सभी को बधाई प्रेषित करता हूं दो वर्ष बाद भव्य रूप से मड़ई मेला मनाया जा रहा l मुख्यमंत्री के प्रति निधि आए थे, पन्द्रह क्विंटल धान खरीदी की छमता को और बढाए। राजीव न्याय योजना के चार किस्तों में पैसा देकर सरकार किसानों के साथ छल कर रही है l रमन सिंह की सरकार में तीन सौ रुपए बोनस दिया जाता था और पैसा पूरा दिया जाता था।

पुर्व कैबिनेट मंत्री मती रमशिला साहु ने कहा कि ये मड़ई मेला लोगो को जोड़ने का काम करती हैl मड़ई हमारी परंपरा सांस्कृतिक है जिसे हमें बरकरार रखने की आवश्यकता हैl दीपावली पर्व के प्रथम सोमवार को रानी तरई में मड़ई मेला का आयोजन किया जाता हैl समाजिक परम्परा को कायम रखने मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है l

सांसद विजय बघेल ने अपने उदबोधन में कहा कि बहुत ही पावन अवसर एक ऐतिहासिक अवसर एक परंपरा हमारे सियान लोग चालु किये हैl वो परंपरा आज भी जीवंत रूप में चली आ रही हैl दीपावली पर्व के बाद पहले सोमवार को रानी तरई और रविवार को तर्रा गांव में मड़ई होती है l इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई। दीपावली के पहले दिन आदिवासी गौरी गौरा फिर गोवर्धन पूजा, भाई दूज का पावन पर्व मनाया गया l अगर विकास की बात करे तो मैं अपने संसदीय सचिव कार्यकाल में पांच सौ करोड़ रुपए का विकास कार्य करवाया था l ये बात जनता जानती है इसे बताने की जरूरत नही पड़ती लेकिन आज जो शासन में बैठे है वो लोग हर मंच में एक ही बात को बार बार दोहराते रहते है।

अपने ही जबान में अपनी ही तारीफ के पुल बांधते रहते है l हर मंच की अपनी मर्यादा होती है उसी के अनुरूप सम्बोधन होना चाहिए l हम जहां जाते वहां उस मंच के अनुरूप बात करते है। मंच की गरिमा का ध्यान सभी जनप्रतिनिधि को होना चाहिए l सरकार का वेतन लेने वाले लोग भी मुख्य अतिथि बनकर आते है। जैसे जनता ने उसको चुना हो l ऐसे शासन का वेतन भोगी लोग किस अधिकार से मुख्यातिथि बनते है और बिना भाषण दिए ही लौट जाते है समझ से परे है l कोई भी गांव में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि को क्यों बुलाया जाता है, क्योंकि सब को आस रहती है कि उसके गांव के विकास में सहयोग करे l सांसद निधि से पांच करोड़ मिलता है। आठरहा सौ गांव नौ विधानसभा हैl दो साल कोरोना काल की वजह से फंड नही मिला हैl लेकिन विकास के लिए जो भी संभव होगा जरूर पूरा किया जाएगा।

करोना काल की वजह से दो वर्ष बाद बहुत ही भव्य रूप से मड़ई मेला हो रहाl लोगो मे मड़ई मेला के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मड़ई मेले में लोग आसपास के अपने पुराने चितपरिचित के साथ मिलते हैl एक दूसरे का हाल चाल जानते हैl मिठाई, झूला का आनंद लेते हैl ये परपंरा हमेशा चलते रहना चाहिएl पाटन क्षेत्र की जनता आज भय की वातावरण में जीने को मजबूर हो रहीं है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। आये दिन क्षेत्र में बलात्कार, मर्डर, लूटपाट, डकैती की घटना आमबात हो गयी है।

विकास के नाम पर भ्रस्टाचार चरम सीमा में पहुंच गई है। कमीशन का खुला खेल चल रहा है। मुख्यमंत्री कुम्भकर्णी नींद में सोया है और जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। जिस जनता ने उसको आर्शीवाद देकर सिंहासन में बैठाया है वही जनता 2023 में उतारने की ताकत रखती है। मुख्यमंत्री के अंदर का डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस क्षेत्र के स्वयं विधायक है उसी क्षेत्र में दर्जन भर लोगो को निगम मण्डल में पदाधिकारी बना रहे है। चुनाव में हार साफ-साफ दिखाई दे रहा है l गली-गली में शराब की अवैध कारोबार फलफूल रहा है। सट्टे जुवा खुलेआम जारी है। किन्तु मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने में असफल दिखाई देते है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण निर्मल जैन सरपंच रानीतराई एवं आभार सचिव तथा मंच संचालन धनराज साहू ने किया। इस अवसर पर लालेश्वर साहू अध्यक्ष भाजपा दक्षिण, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्य, लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल, शरद बघेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, राजा पाठक, निक्की भाले, गंगादीन साहू, दिनेश साहू, केवल देवांगन, सागर सोनी कुणाल शर्मा, सुनील वर्मा, नारद साहू, रवि सिंह , बाबा वर्मा, हिमांचल साहू, डोनेश्वर साहू, जिनेश जैन सरपंच, श्रीकांत चन्द्राकर, राधारमण चन्द्राकर, नेत्रराम वर्मा चन्द्रिका चन्द्राकर सहित ग्राम पंचायत रानी तराई के पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे l

Exit mobile version