कुरूद में दशहरा पर्व का भव्य आयोजन: दुर्ग MP विजय बघेल रहें चीफ गेस्ट, कहा- प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चले…MLA विद्यारतन भसीन, महापौर नीरज पाल और मुकेश चंद्राकर ने सफल आयोजन के लिए दी बधाई

भिलाई। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति कुरूद के द्वारा भव्य दशहरा का आयोजन ग्राम कुरुद के दशहरा मैदान में हुआ। भिलाई निगम के वार्ड 22 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधानसभा विधायक विद्यारतन भसीन मौजूद थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम श्री राम भगवन के तेल चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। जय तुलसी मानस मंडली एवं राम लीला के द्वारा रामलीला किया गया।

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने विजय दशमी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हम सभी नौ दिन तक भक्ति मय भाव से दुर्गा माता की पूजा अर्चना करते हुए और दसवें दिन रावण का दहन करते हैं। हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के आदर्शों और उनके जीवन मुल्यों पर चलना चाहिए और उनके सद्गुणों को आत्मसात करें और अपने अंदर की सभी बुराईयों को इस रावण दहन में दहन करें अधर्म पर धर्म की असत्य पर सत्य की विजय होती है।

विधायक विद्यारतन भसीन ने समस्त ग्रामवासियों को इस भव्य आयोजन की बधाई दी और अपने पुरखों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आयोजन समिति को बधाई प्रेषित किए। महापौर नीरज पाल ने समस्त वार्ड वासियों को दशहरा पर की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए। समिति के सह सचिव मयंक गुप्ता ने बताया कि हमारे समिति के द्वारा बहुत ही सुंदर आतिशबाजी कर रावण का दहन किया गया और उसके पश्चात छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सुर संध्या (रेंगाडबरी भर्रीटोला बालोद) कार्यक्रम में वार्ड वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

कार्यक्रम में मुख्य रूम से मुकेश चंद्राकर (कांग्रेस दुर्ग जिला अध्यक्ष), आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिता अजय साहू (पार्षद वार्ड 22), नेहा साहू (पार्षद वार्ड 21), रीता सिंह घेरा (एम.आई.सी सदस्य), पूर्व पार्षद कंवल साहू, सुशीला देवांगन और संतोष वर्मा, समाजसेवी दिनेश लोहिया, समाजसेवी संजीव सिंह, इतवारी देवांगन एवं वार्ड के वरिष्ठ गण और हजारों की संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

Exit mobile version