भिलाई के सबसे बड़े कालीबाड़ी में आज ग्रैंड आयोजन: पौष मेला का अंतिम दिन… सिंगिंग कंपटीशन का होगा मेगा फाइनल…रामकृष्ण परमहंस और शारदा देवी की प्रतिमा भी होगी स्थापित

भिलाई। भिलाई के सबसे बड़े कालीबाड़ी सेक्टर-6 कालीबाड़ी में आज बड़ा आयोजन है। बीते कुछ दिनों से कालीबाड़ी में चल रहे पौष मेला का आज अंतिम दिन है। पौष मेला के दौरान सिंगिंग कंपटीशन का भी आयोजन रखा गया था। जिसका आज मेगा फाइनल है।

भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति द्वारा 12 जनवरी से आयोजित पौष मेला ओर संगीत प्रतियोगिता का मेगा फाइनल आज यानी रविवार 15 जनवरी मंदिर प्रांगण में शाम 7 बजे होगा। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों को जीतकर एवं चयनित होकर मेगा फाइनल में पहुंचे प्रतियोगी अपनी संगीत प्रतिभा का परिचय देंगे।

फाइनल में चयनित टॉप प्रतियोगी अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में विजेता टॉप 3 प्रतियोगियों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं इनाम दिए जाएंगे तथा 15 जनवरी रविवार यानी आज मकर संक्रांति को भिलाई नगर सेक्टर 6 में स्थित प्राचीन काली बाड़ी में अब काली माता के साथ काली मां के परम भक्त रामकृष्ण परमहंस तथा मां शारदा देवी की मार्बल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

इस प्रतिमा को कोलकाता रविंद्र सरोनी से मंगवाया गया है जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होंगे। सुबह 8.30 बजे अभिषेक पूजा प्रारंभ हो गई है तथा शाम 7 बजे रामकृष्ण मठ के स्वामी के उपस्थिति में प्रतिमा की वैदिक मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।