Durg में Vande Bharat एक्सप्रेस का Grand Welcome: वंदे मातरम से गूंजा हमारा दुर्ग जंक्शन… MP विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे समेत BJP के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता पहुंचे स्टेशन

दुर्ग। हमारा दुर्ग जंक्शन (Durg Junction) रेलवे स्टेशन वंदे मातरम से गूंज उठा है। दुर्ग में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया गया है। जैसे ही देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (सेमि हाई स्पीड ट्रैन) (Vande Bharat Express) नागपुर से दुर्ग पहुंची वहां मौजूद सैकड़ों लोगो ने वंदे मातरम का नारा लगान शुरू कर दिया।

वंदे भारत एक्सप्रेस के वेलकम के दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे समेत भाजपा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।

BJP कार्यकर्ताओं ने भी किया जबरदस्त स्वागत

Exit mobile version