सोना और हीरा खरीदने का शानदार अवसर: सहेली ज्वेलर्स में चल रहा बढ़िया ऑफर… डायमंड ज्वेलरी पर 10% की छूट, हॉलमार्क आभूषण- 63900 रुपए प्रति 10 ग्राम… दुर्ग, भिलाई और रिसली में लागू है ऑफर

दुर्ग। दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स में गोल्ड और डायमंड की खरीदी पर शानदार ऑफर चल रहा है। आपको बता दें, सहेली ज्वेलर्स के तीन शॉप है जो, गांधी चौक दुर्ग, सिविक सेंटर भिलाई और रिसाली में स्थित है। ऑफर तीनों शोरूम में लागू है। शोरूम में 916 हॉलमार्क आभूषण 63900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खरीदने, पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज वेल्यू के साथ ही साथ डायमंड ज्वेलरी पर 10% की छूट का लाभ उठाने का मौका दिया जा रहा है। 916 हॉलमार्क आभूषण 63900 रुपए प्रति 10 ग्राम और डायमंड ज्वेलरी पर 10% की छूट के इस शानदार ऑफर को सहेली ज्वेलर्स गांधी चौक दुर्ग, सिविक सेंटर भिलाई और रिसाली के शोरूम में ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

गौरतलब है कि सहेली ज्वेलर्स गांधी चौक दुर्ग, सिविक सेंटर भिलाई और रिसाली के शोरूम में वैवाहिक व अन्य मांगलिक अवसरों के लिए मॉडर्न और क्लासिक डिजाइन के आभूषणों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। सहेली ज्वेलर्स के उपरोक्त तीनों शो रूम में सोने, हीरे, चांदी सहित कुंदन, पोलकी, डायमंड, जड़ाउ, टेम्पल ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव और उत्कृष्ठ लेटेस्ट डिजाइन के आभूषणों की खरीदारी की जा सकती है।

सहेली ज्वेलर्स के गांधी चौक दुर्ग, बीएसपी मार्केट रिसाली और सिविक सेंटर भिलाई के शो रूम में चेन और मंगलसूत्र के आकर्षक और लेटेस्ट डिजाइन के साथ ही बैंगल्स, ब्रेसलेट, रिंग्स, नेकलेस आदि का संग्रह उपलब्ध है। इसके साथ ही दुल्हन के लिए ब्राइडल सेट की खरीदारी भी यहां से की जा सकती है। शो रूम में सोने की शुद्धता को केरेट मीटर से जांचने की सुविधा, सर्टिफाइड डायमंड के साथ ही 100% गोल्ड हॉलमार्क ज्वेलरी, क्रेडिट कार्ड से खरीदारी और पार्किंग सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Exit mobile version