भिलाई। प्रदेश की प्रथम DM Rheumatology (गठिया रोग) स्पेशलिस्ट डॉ जूही दीक्षित अब अपनी सुविधाएं दुर्ग-भिलाई में भी देंगी। वे जी टी डायग्नोस्टिक्स, प्रियदर्शिनी परिसर, नेहरू नगर में प्रति दूसरे एवं चौथे रविवार को उपलब्ध रहेंगी। डॉ दीक्षित ने DM क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एवं रुमटोलॉजी, के जी मेडिकल कॉलेज लखनऊ से किया। तत्पश्चात् वह 2 वर्ष सहायक प्रोफेसर के रूप में sgpgi, लखनऊ में रही।

वे गठिया रोग जैसे कि रियूमेटॉइड आर्थराइटिस, एन्कलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ल्युपस(SLE), गाउट(यूरिक एसिड संबंधित गठिया) ऑस्टियोआर्थराइटिस ( उम्र के साथ होने वाला गठिया), जाग्रेन सिंड्रोम, वास्कुलिटिस आदि का इलाज करने में दक्ष हैं। जिन मरीजों को गठिया के लक्षण जैसे कि जोड़ों में दर्द, सूजन आना, शरीर एवं जोड़ों में अकड़न रहना, ठंड के समय उंगलियां नीली या सफेद पड़ जाना, उंगलियों में छाले पड़ना, चमड़ी में लाल चक्कते पड़ना या फिर मुंह में बार बार छाले पड़ना, लंबे समय से बुखार चलना आदि जैसी समस्याएं हो तो तुरंत संपर्क करें।

सही और जल्द इलाज से गठिया रोग पर नियंत्रण संभव है तथा आंतरिक अंगों जैसे गुर्दे, फेफड़े और दिल में इसकी वजह से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों से बचा जा सकता है। डॉ दीक्षित को दिखाने के लिए 9009222511 पर फोन कर अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।
