भिलाई। अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) ने साहू समाज प्रायोजित मां कर्मा जयंती समारोह पर जिला प्रवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले। इस दौरान सूरजपुर सहित आसपास के अन्य जिलों जैसे: कोरिया व सरगुजा से पहुंचे अतिथि शिक्षकों (विद्यामितान) ने सीएम को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
विद्यामितान अतिथि शिक्षकों के संदर्भ में घोषणा पत्र में शामिल वादे को पूरा करने की दिशा में पहल करने जारी आदेश के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने जल्द ही बाकी छूटे शिक्षकों की शीघ्र बहाली कर सबको नियमितीकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अतिथि शिक्षकों (विद्यामितान) के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन साहू, राज यादव, राजू पासवान, मंजु डडसेना, अंजु वर्मा अन्य अतिथि शिक्षक (विद्यामितान) उपस्थित रहे।