गुरुदेव तपस्वी रत्न कल्पज्ञ सागर का देवलोक गमन, आज पद्मनाभपुर दुर्ग से निकलेगी डोल यात्रा

दुर्ग. परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य श्रीजिन मनोज्ञसुरीश्वरजी के शिष्य रत्न, दुर्ग संघ गौरव, तपस्वी रत्न कल्पज्ञ सागर जी का 4 फरवरी को संध्या 7.10 बजे दुर्ग छत्तीसगढ़ में देवलोक गमन हो गया है। गुरुदेव की डोल यात्रा बुधवार 5 फरवरी को सुबह 10 बजे पुराना शीतलनाथ मंदिर MIG 81 पद्मनाभपुर से हरनाबांधा के लिए प्रस्थान करेगी।

श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट दुर्ग ने गुरुदेव के निधन पर शोक जताते हुए कहा उनका जाना खरतरगच्छ संघ, दुर्ग मूर्तिपूजक संघ के लिए अपूरणीय क्षति है। पूज्य मसा दुर्ग मूर्तिपूजक संघ के सक्रिय सदस्य वीर पुत्र CA मिनेश छाजेड़ के पिता थे। श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट ने सकल मूर्तिपूजक संघ से 5 फरवरी को अपना व्यवसाय बंद रखने का निवेदन किया है.

Exit mobile version