भिलाई। दुर्ग में एक और सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में एक और युवक ने जान गवाई है। दरहसल भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार हाईवा ने पैदल जा रहे युवक को अपने चपेट मे ले लिया है। सिर से हाईवा गुजरने से युवक का चेहरा पूरी तरह से कुचल गया।
इस वजह से उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। हादसा के बाद आरोपी हाईवा ड्राइवर कृष्ण कुमार गाड़ी छोड़कर भाग निकला और सीधे जामुल थाने जा पहुंचा। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को मरचुरी पहुंचाया।
याकूब मेमन (जामुल थाना प्रभारी ) ने बताया कि देवरझाल नंदिनी निवासी कृष्ण कुमार (27 वर्षीय) हाईवा का ड्राइवर है। CG 04 MD 5008 में पत्थर लोड करके नंदिनी पथरिया रोड से होते हुए ACC जामुल की तरफ आ रहा था। दोपहर करीब 1 बजे वह जैसे ही बोगदा पूल के पास पहुंचा, अचानक युवक हाईवा के सामने आ गया। इससे ड्राइवर ब्रेक नहीं लगा पाया और हाईवा उसेके ऊपर चढ़ाते हुए निकल गया।
जामुल पुलिस का कहना है कि अज्ञात मृतक का शरीर बुरी तरह कुचल गया था। उसके कपड़ों की तलाशी लेने पर कोई पहचान नहीं मिली। बताया जा रहा है कि युवक शराब भट्ठी से निकला था। इसलिए पुलिस ने वहां भी पूछताछ की, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं बता पाया। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है।