छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की वजह से आधा दर्जन लोगों ने गवाई जान: अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत… किसी को शराबी ने ठोका, कोई छठ मना कर लौट रहा था घर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है। पहले हादसा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के ग्राम बरबसपुर में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। कार और 2 बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में दोनों बाइक पर सवार 2 युवकों और एक युवती की जान चली गई है। हादसा नागपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 43 पर हुआ है। लोगों की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक नशे में धुत था, इसी वजह से उसने दोनों बाइक को एक के बाद एक टक्कर मार दी। वहीं, दूसरा हादसा भी मंगलवार रात साढ़े 10 बजे के करीब बरबसपुर के पास नागपुर ग्राम पंचायत में भी सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है।

वही तीसरा हादसा बिहार से छठ मनाकर रायपुर लौट रहा एक परिवार के साथ हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे-130 पर उदयपुर नाले के पास तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बस में घुस गई। हादसे के बाद बस पलट गई जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार 14 साल के किशोर की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के खरहरी की है।

बुधवार सुबह करीब 3 बजे टाटा नेक्सन कार क्रमांक सीजी 04 एनएच 7796 और रायपुर से अंबिकापुर आ रही रॉयल ट्रैवल्स की बस में भिड़ंत हो गई। दोनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस के सामने कार फंस गई। सभी एयर बैग भी खुल गए थे। इस हादसे में श्रेयांश मिश्रा (14 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि अमित मिश्रा (40 वर्ष), पत्नी रागिनी मिश्रा (35 वर्ष) और बेटी नैन्सी मिश्रा (15 वर्ष) घायल हो गए। डायल 112 की मदद से कार में फंसी मां-बेटी को निकालकर उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया। अमित मिश्रा कार में ही फंसा था। घायलों के सीने, सिर सहित बाकी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

Exit mobile version