जंगल में मिली युवक की अधजली लाश: आदिवासी युवक की हुई मौत, करंट की चपेट में आने से मौत की आशंका

CG

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक आदिवासी युवक की अधजली हुई लाश मिली है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेनसिंक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला वाड्रफनगर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, शनिवार को बसंतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक आदिवासी युवक ने अपने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि, 16 अक्टुबर की रात को कुछ अज्ञात बदमाशों उनके साथ मारपीट की थी। इसी दौरान उसका एक और साथी वहाँ से भाग गया था जो वापस अपने घर लौटकर नहीं आया है।

इसके बाद पुलिस ने लापता युवक की तलाशी कर रहा था। रविवार शाम को कोटराही के जंगल में उसी लापता युवक की अधजली लाश मिली। पुलिस आशंका जताई जा रही है कि, जंगल में जंगली जानवारों को मारने के लिए लगाए गए करंट की चपेट में अपने से युवक की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Exit mobile version