शादी की खुशियां बदली मातम में
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हंसी-खुशी का माहौल सेकंडों में मातम में बदल गया. लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भदवाना गांव से एक दुल्हन की स्टेज पर बेहोश होकर गिरने की खबर सामने आई. दुल्हन को जयमाला के समय स्टेज पर बेहोश होकर गिरता देख सभी लोग डर गए. शादी में आए सभी रिश्तेदार और बाराती इस घटना के बाद सकते में आ गए. दुल्हन के साथ हुई घटना के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भदवाना गांव के निवासी राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी की शादी लखनऊ के बुद्धेश्वर के रहने वाले विवेक से तय हुई थी. बुद्धेश्वर शुक्रवार, 2 दिसंबर को बारात लेकर शिवांगी के घर पहुंचे तो चारों तरफ खुशी का माहौल था. सभी बाराती खाना खा रहे थे तो वहीं घर के लोग शादी की रस्मों रिवाज की तैयारियों में लगे हुए थे. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाला के लिए गए. पहले दूल्हे ने जयमाला पहनाई, इसके बाद जैसे ही दुल्हन ने जयमाला पहनाई वह बेहोश होकर गिर गई. दुल्हन को जब इलाज के लिए ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शादी के इस घर में खुशियां छाई हुई थीं जो इस खबर के बाद मातम में बदल गईं. इस दुखद खबर के बाद दुल्हन के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी लोग दुल्हन की अचानक हुई मौत के बाद सकते में हैं. दूल्हा विवेक भी दुल्हन की मौत के बाद सदमे में है.