हवलदार की दबंगई: देर रात पंहुचा कटिंग और शेविंग कराने… मना करने पर संचालक के साथ की मारपीट… दुकान के खुर्सियों को फेक मचाया उत्पात

भिलाई। कटिंग शेविंग देर रात नहीं करने पर पुलिस का धौंस दिखाकर सेलून संचालक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कातुलबोर्ड स्थित लुकइन साईन जेंट्स पार्लर संचालक दीपक सेन ने बताया कि रविवार रात 11.50 बजे दो युवक सेलून पहुंचे थे। जिसमें से एक युवक स्वयं को गरियाबंद में पदस्थ हवलदार हरीनगर दुर्ग निवासी रविन्द्र गिरी बताते हुए शेविंग और कटिंग करने का दबाव बना रहा था। देर रात होने पर संचालक ने मना कर दिया। लेकिन हवलदार ने संचालक के साथ मारपीट कर दुकान से सारे कुर्सियों को भी फेक दिया।

इसके अलावा सेलून के कारीगर को भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। घटना के बाद से सेलून संचालक व कारीगर सहमे हुए है। फिलहाल स्मृति नगर पुलिस जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक हवलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। घटना की खबर लगते ही सेन समाज के अध्यक्ष विनोद सेन, जगन्नाथ श्रीवास, नारायण राव, सचिव विकास ठाकुर, दीपक सेन चौकी पहुंचे थे।   

Exit mobile version