भिलाई। भिलाई टाउनशिप वासियों के लिए अच्छी खबर है। बीएसपी के 28 हजार उपभोक्ताओं का बिजली बिल जल्द ही हाफ होगा। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई तब से कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही है। सिर्फ भिलाई के टाउनशिप में रहने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ तकनीक कारणों से नहीं मिल पाया था। लेकिन अब सितंबर माह से इस योजना का लाभ भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। अक्टूबर माह का जो बिजली बिल आएगा उस बिल में बिजली का बिल आधा हो कर आएगा मतलब 50 प्रतिशत बिजली बिल हाफ योजना की छूट का लाभ मिलेगा।
भिलाई के लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने खूब संघर्ष किया है। उनके संघर्ष और सीएम भूपेश बघेल की जनहितकारी योजना का ही प्रतिफल है, जिसका लाभ अब इस माह मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए सम्बंधित विभाग की तरफ से जो राशि जमा करना है। वह राशि भी जमा कर दी गई है। बीएसपी आवासों में रहने वाले कर्मचारी, लीजधारी सभी को इसका लाभ मिलेगा।
टाउनशिप एवं पटरी पार क्षेत्र में बीएसपी के बिजली का उपयोग करने वाले 28 हजार घरों में बिजली बिल अब आधा होगा। राज्य शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। एक सितंबर से होने वाली रिडिंग से इसका लाभ मिलेगा। इसमें बीएसपी के करीब 10 हजार गैर घरेलू उपभोक्ता (कामर्शियल कनेक्शन) को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। बीएसपी कर्मी करीब चार साल से इस छूट की मांग कर रहे थे। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा आज आदेश जारी करने की जानकारी के बाद कर्मियों में उत्साह का माहौल था। बीएसपी को बिजली बिल में छूट से क्षति की भरपाई राज्य शासन से होगी। औसतन 13 से 15 करोड़ के लगभग यह राशि सालाना होगी।