दुर्ग में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल सस्पेंड: SP जीतेन्द्र शुक्ला ने लिया बड़ा एक्शन… एक पर अवैध वसूली और दूसरे पर ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने का आरोप

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग SP जीतेन्द्र शुक्ल ने एक प्रधान आरक्षक और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। जामुल थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय साहू
और दुर्ग कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक लव पाण्डेय को पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। दुर्ग SP ने इसके लिए 16, जून रविवार और 17, जून सोमवार को दो आदेश भी जारी कर दिया है। जिसमें इन्हें सस्पेंड करने का कारण स्पष्ट किया गया है। प्रधान आरक्षक विजय साहू और आरक्षक लव पाण्डेय को निलंबन अवधि मे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

जामुल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय साहू के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत आई थी। रविवार को जारी आदेश के अनुसार एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रूपये पैसो की मांग कर संदिग्ध आचरण प्रवर्शित किए जाने के कारण प्रधान आरक्षक विजय साहू को 16,जून के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया गया है।

सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग में पदस्थ लव पाण्डेय ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्र के आधार पर 24, मई 2024 को 5 दिन की छुट्टी स्वीकृत किया गया था। छुट्टी की अवधि खत्म होने के बाद आरक्षक लव पाण्डेय को 30, मई को ड्यूटी जॉइन करना था। परन्तु आरक्षक 30, मई के बाद भी ड्यूटी से गैरहाजिर था। आरक्षक द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की गई है। आरक्षक लव पाण्डेय के इस अनुशासनहीनता कृत्य के लिए उसे 17, जून सोमवार के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया गया है।

Exit mobile version