छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम, पारा पहुंचा 47 डिग्री सेल्सियस: CM विष्णु देव साय ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने किया आग्रह… जानिए कल कैसा रहेगा मौसम… और आज कौनसे जिले में कितना था तापमान?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम जारी है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अधिकतम तापमान मुंगेली जिले में रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यहां तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में 46.8, दुर्ग में 45.2 राजनांदगांव में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। प्रदेश में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक हीटवेव के जारी रहने की बात कही है। जिसके चलते सीएम साय ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से किया आग्रह
साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि – “प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों। विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है। झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं। जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें। आप सभी से मेरा आग्रह है कि सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से सावधानी से निकले, धूप में सिर और कान को कपड़े से अच्छी तरह से बांधें, पानी अधिक मात्रा में पियें, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पियें, छायादार जगहों पर रहें, लू लगने या तबियत ख़राब होने की स्थिति में तत्काल अस्पताल जाएं। क्योंकि सावधानी में ही समाधान है। धन्यवाद। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़।”

जानिए कल और परसो कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 31 मई से छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना है। 31 मई को बस्तर जिले में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक 1 जून को भी बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, 2 जून को ऐसी स्थिति गरियाबंद और धमतरी जिलें में भी देखने को मिल सकती है।

इन जिलों में रात भी रहेगी गर्म
मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगांव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में रात का तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version