भिलाई में पुलिसकर्मी के घर चोरी: प्रधान आरक्षक के सूने मकान में चोरी… जेवरात सहित नगदी ले उड़े चोर… जांच में जुटी पुलिस

भिलाई। प्रधान आरक्षक के सूने मकान में चोरी होने का मामला सामने में आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

छावनी पुलिस ने बताया कि शारदा पारा कैलाश चौक केम्प 2 भैरव बस्ती निवासी दुर्गेश कुमार भीवगडे पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर थाना बेदरे जिला बिजापुर में पदस्थ है। इनका पूरा परिवार भिलाई में रहता है। 14 जून को परिवार मकान में ताला जड़कर दूसरे मकान में सोए हुए थे। सुबह छोटे भाई महेश कुमार उठकर देखने पर मकान का ताला टूटा पड़ा मिला।

मकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ था। मकान के दोनो आलमारी से अज्ञात चैन 12 ग्राम, सोने की अंगुठी 2 नग, लेडिस अंगुठी 1, 7 ग्राम, सोने की बाली 2 समेत सोने के कई जेवरात पार कर दिया। इसके अलावा नगदी रकम 2500 भी गायब मिले। इसके अलावा अलग अलग देश के 4 नोट, पेन ड्राइव 1 नग, एक नीला डिजिटल कैमरा समेत चोरी हो गए है। जिसकी कीमत 85 हजार रुपए आंकी गई है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Exit mobile version