छत्तीसगढ़ में प्रिंसिपल की जघन्य हत्या: घर में घुस कर आरोपी ने हथोड़े से सिर पर किया हमला… ब्लेड से रौंदा गला, गंदी नियत के शक… वजह जान कर आप हो जाएंगे हैरान; पढ़िए पूरी स्टोरी

आरोपी युवक ने थाने में आकर किया सरेंडर, पुलिस को बताई हत्या की वजह

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में लगातर क्राइम के ग्राफ बढ़ते ही जा रहे है। आए दिन हत्या यहां लूट, रेप सहित कई अन्य वारदात हो रहे है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार की रात को हुआ है। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान और परेशान हो गई। दरहसल एक युवक ने सरकारी स्कूल के प्राचार्य को मौत के घाट उतार दिया है। हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया था।

मृतक

वारदात की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच युवक खुद थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर लिया। पुलिस की हिरासत में आए आरोपी ने बताया कि प्राचार्य उसकी प्रेमिका पर गन्दी नियत रखता था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। युवक के इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। ये पूरा मामला तारबहार थाना इलाके का है।

आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिलासपुर के लिंक रोड निराला नगर के पास प्राचार्य प्रदीप श्रीवास्तव का परिवार रहता हैं। प्रदीप की पत्नी भी तिफरा के परसदा स्थित हाईस्कूल में प्राचार्य थीं। पचपेड़ी स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य प्रदीप श्रीवास्तव अपनी पत्नी अनिता श्रीवास्तव के साथ निवास करता था। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 दिसंबर दिन गुरूवार की रात उनकी पत्नी घर के फर्स्ट फ्लोर में थीं। इसी बीच प्रदीप श्रीवास्तव नीचे पोर्च के पास थे। तभी इस आरोपी युवक ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर, सिर पर गमला पटक दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव पोर्च में खून से लहूलुहान पड़े थे। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों के साथ दीपक ने बाजू की दीवार से कूदकर गेट का ताला खोला। लेकिन तब तक प्रदीप श्रीवास्तव की मौत हो चुकी थी।

हत्या की खबर मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल, टीआई मनोज नायक मौके पर पहुंच गए। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि प्रदीप श्रीवास्तव के घर के पीछे दीवार से लगा हुआ सड़क है। ऐसे में पड़ोसियों ने आशंका जताई कि हमलावर पीछे के रास्ते से आया होगा और हत्या के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया।

पुलिस हत्यारे की तलाश कर ही रही थी, तभी थाने में युवक ने पहुंचकर प्रिंसिपल की हत्या करने की बात कहकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी उपेंद्र कौशिक ने बताया कि वह सीएमडी कॉलेज में पढ़ने वाली 20 साल की लड़की के साथ उसका लव अफेयर है। प्रदीप श्रीवास्तव जांजगीर-चांपा जिले में जब पदस्थ था, तब वह उसकी गर्लफ्रेंड को पढ़ाता था। इसके चलते उसके घरवालों ने उसे स्थानीय अभिभावक बनाया था।

उपेंद्र को शक था कि प्रिंसिपल उसकी गर्लफ्रेंड से पर बुरी नजर रखकर उसे परेशान करता था। इसी शक के चलते वह तीन दिन से मानसिक तनाव में था। आरोपी ने बताया कि गुरुवार की शाम उसने प्रिंसिपल की हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने बाजार से हथौड़ा खरीदा। रात में प्रिंसिपल उस लड़की से मिलने गया था।

इसी बीच मौका पाकर उपेंद्र उसके घर के बाजू में खाली जमीन में जाकर छिप गया था। जैसे ही प्रिंसिपल रात में घर पहुंचा और गेट बंद कर अंदर गया। तब उसने पीछे से हथौड़े से सिर में हमला कर दिया, जिससे प्रिंसिपल जमीन में गिर गया। उसे लगा कि उसकी मौत नहीं हुई, तब उसने सिर में गमला पटक दिया और फिर गले में ब्लेड से वार किया। इसके बाद वह फरार हो गया। आरोपी के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं।

Exit mobile version