भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई, सेक्टर 6 में चल रहे हेरिटेज फेस्ट के पांचवें दिन शनिवार को छात्रों ने भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की कहानियां सुनाई। कार्यक्रम की शुरुआत लिटिल मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति जैन ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। आज हेरिटेज फेस्ट का आखिरी दिन है और प्रतियोगिताओं में पौराणिक वेशभूषा, संगीत गायन और फूलों से सजावट शामिल हैं। स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध है।

शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम प्रतियोगिता में छात्रों ने श्रीश्री राधा कृष्ण चंद्र की प्रसन्नता के लिए भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किए। फिर छात्रों ने भगवान कृष्ण पर आधारित बहुत सुंदर रंगोलियां बनाईं। 23 अगस्त को कविता पाठ, शास्त्रीय नृत्य (अन्य), निबंध लेखन और वाद्य संगीत प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कियाञ कार्यक्रम में पूर्व महापौर निर्मला यादव एवं इंदु आईटी स्कूल की प्रिंसिपल वीएस कल्पना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
भिलाई के प्रसिद्ध कलाकार रोशन घाड़ेकर सर, ममता राव मैम, अजीत बनर्जी सर, खुशी जैन मैम, मिथुन सर विभिन्न कार्यक्रमों के निर्णायक थे। डीपीएस राजनांदगांव, डीपीएस भिलाई, डीपीएस दुर्ग, कृष्णा पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, मैत्री विद्यानिकेतन, श्री शंकर विद्यालय आदि प्रतिष्ठित स्कूलों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी।