भिलाई में हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन… लाइट डांस, सेमी क्लासिकल डांस, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक समेत विभिन्न प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन; अलग-अलग स्कूलों से 175 छात्रों ने लिया हिस्सा

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट, भिलाई द्वारा हेरिटेज फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 18 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक किया गया है। आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें लाइट डांस, सेमी क्लासिकल डांस, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, एवं पाक-कला शामिल थे। डीपीएस दुर्ग, डीपीएस मरुदा, श्री शंकरा विद्यालय, मैत्री विद्या निकेतन , कृष्णा पब्लिक स्कूल, नालंदा स्कूल, एमजीएम आदि स्कूलों के लगभग 175 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सब प्रतियोगिताओं में भाग लिया। नृत्य एवं संगीत के प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा पूरे मंदिर प्रांगण को कृष्णमयी बना दिया जिसकी शोभा देखते ही बनती थी। कल की प्रतियोगिताओं में कविता पाठ, क्लासिकल डांस , इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक एवं निबंध लेखन शामिल हैं । स्पॉट पंजीकरण भी उपलब्ध है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
प्रेम विलास कृष्ण दास
9755098618

Exit mobile version