CG में तेज रफ्तार का कहर जारी: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत… घर वापिस लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है। लगातार सड़क दुर्घटनाएं की खबर सामने है जिससे लोगों की जान जा रही हैं। जशपुर जिले के सरईपानी गांव के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिला के बगीचा के ग्राम घाेघर निवासी मदन राम अपने बेटे रूपक कुमार के साथ एक ही बाईक में सवार हाेकर अपने दमाद के घर नकबार गए थे वहां से देर रात घर वापिस लौटते समय ग्राम सरईपानी के पास उनकी बाईक को एक अज्ञात वाहन ने ठाेकर मार दी, जिससे पिता-पुत्र दाेनाें की मौके पर ही माैत हाे गई।

सूचना मिलने पर बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग किया और दोनों के शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस दुर्घटना के लिए अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version