दुर्ग. जिले में एक युवक ने बिजली टावर पर चढ़कर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। होरीलाल (35) अपने सुसराल गनियारी पत्नी को लेने पहुंचा था, जहां शराब के नशे में दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार दिया तो वह टावर पर चढ़ गया। यह मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

मामले की जानकारी मिलते ही ससुराल वाले उसे नीचे उतारने पहुंचे, लेकिन नशे की हालत में वह और उंचाई में चढ़ता जा रहा था, जब पत्नी ने उसके साथ चलने के लिए हामी भरी तभी वह नीचे उतरा। ससुराल वालों ने बताया कि बिजली टावर में चढ़ने के बाद वहां से कूद जाने की धमकी दे रहा था।
112 में आए आरक्षक कुन्दन सिंह ने युवक को प्यार से समझाया पर वह नहीं माना। आरक्षक कुंदन सिंह ने सोचा कि युवक कहीं पुलिस की वर्दी देखकर घबरा ना जाए, इसलिए उसने वहीं पर वर्दी को बदलकर गाड़ी में रखा और सामान्य आदमी के तरह कपड़ा पहनकर उसके नजदीक गया। उसने उसे समझाया कि उसकी पत्नी उसके साथ जाने के लिए तैयार है। जैसे ही पत्नी ने हामी भरी युवक नीचे उतर आया।
कुंदन ने युवक की पत्नी को वहां पर बुलवाया। जब पत्नी ने उससे कहा कि वो उसके साथ घर जाने के लिए तैयार तब जाकर वो टावर से नीचे उतरा।