माइलस्टोन अकेडमी में देश भक्ति पर हिंदी कविता कंपीटिशन का आयोजन… देशभक्ति की लहर में डूबा सबका मन

भिलाई। माइलस्टोन अकेडमी भिलाई में सोमवार को देशभक्ति हिंदी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर राखी नगरिया प्राचार्या आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दुर्ग को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। मुख्य अतिथि का स्वागत बालवृक्ष प्रदान करके किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने इतनी जोश पूर्ण कविताएं प्रस्तुत की दर्शक दीर्घा में बैठे सारे विद्यार्थी एवं शिक्षक गण उत्साह से भर गए।

छोटे एवं बड़े सभी विद्यार्थियों के द्वारा सुंदर एवं सजीव प्रस्तुति दी गई। सभी का मन देशभक्ति की लहर में डूब गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया एवं आने वाली पीढ़ी की देशभक्ति की भावना को देखकर उनकी प्रशंसा की। शाला के डायरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने भी अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपने देश के सम्मान एवं गौरव के लिए कार्य करने का आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version