हिन्दू युवा मंच ने सेलिब्रेट किया CG फाउंडेशन डे: राज्य स्थापना दिवस की शाम HYM ने की छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती; फोटोज में देखिये आयोजन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शाम हिन्दू युवा मंच दुर्ग द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की गई। अपनी बोली अपनी माटी से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन प्रस्तुत किये गए। इन आयोजनों के माध्यम से हिन्दू युवा मंच ने लोगो को अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से पुनः रूबरू कराया।

कार्यक्रम की शुरूआत हिन्दू युवा मंच के अध्यक्ष श्रीकुमार एवं योजना समिति सदस्य अरुण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अरुण सिंह ने छतीसगढ़ी में अपने उद्बोधन में छतीसगढ़ी बोली की मधुरता को बताया और बिना संकोच सभी जगह अपनी बोली का उपयोग अधिक से अधिक करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में मंच संयोजक गोविंदराज नायडू, महामंत्री राजेश शर्मा, राजा देवांगन, मंगल सिंह, शिबू सोनी, वीरेन्द्र, शिवम सिंह, बन्टू सोनी, जय देवांगन, सानिध्य चन्द्राकर, नीरज देवांगन, अरुण अग्रवाल, अमन ताम्रकार, सुरेश साहू, अजय ठाकुर, धर्मेंद्र वर्मा, राजकुमार चेलक, गोपाल यादव, दीपक सिंह, ऋषि चौहान, आदि मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओ उपस्तिथ थे।

Exit mobile version