सिविक सेंटर यातायात व्यवस्था बेकाबू: हिन्दू युवा मंच ने डीएसपी ट्रेफिक को सौंपा ज्ञापन, कमल रणदीवे बोले-जल्द कराए यहां बेहतर ट्रेफिक व्यवस्था

भिलाई। मिनी इंडिया नाम से जानने वाले सिविक सेंटर भिलाई का केंद्र माना जाता है। यहां ट्रेफ़िक की समस्या बेकाबू होती जा रही है। इसे व्यवस्थित कराने को लेकर हिन्दू युवा मंच ने ट्रेफिक डीएसपी को ज्ञापन सौंपा।
मंच ने ज्ञापन में कहा कि सिविक सेंटर में हरी राज़ के बाज़ू में हर रविवार को यातायात अव्यवस्थित हो जाती है। वाहनों की पार्किंग सड़क पर कर दी जा रही है। इससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों व बाजार में खरीदारी पहुंचे लोगों को परेशानी हो रही है। मंच के वैशाली नगर अध्यक्ष कमल रणदिवे के नेतृत्व में आज यातायात उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंघ को ज्ञापन सौंपा गया और यातायात समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालने कहा गया।!

ज्ञापन सौंपने वालों में ज़िला संयोजक सुरेंद्र जैन, भिलाई महानगर संयोजक कृष्णा चौहान, सुभाष, आदित्य, यश व रामा चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।