दुर्ग में रफ्तार का कहर जारी: अंधे मोड़ में दो बाइक सवार को हाइवा ने रौंदा… दोनों की हालत गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस और PWD की टीम मौके पर पहुंची

दुर्ग। दुर्ग में रफ्तार का कहर जारी है। उतई के खमरिया में रेत से भरी हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद दोनों युवक की गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गुस्साए लोगों ने मेन रोड में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। हादसा उतई थाना क्षेत्र का है। दरहसल इस रोड में एक अंधा मोड़ है, जहां ये हादसा हुआ, ग्रामीणों की माने तो इस ब्लैक स्पॉट पर लगातार सड़क हादसे हो रहे है। ग्रामीणों ने सप्पड़ ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

उतई थाना पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे खमरिया के पास की है। यहां एक रेत से भरा हाइवा CG 07 AZ 8659 जा रहा था। वह इतने स्पीड में था की आगे अंधा मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर सका और सामने से आ रही बाइक को अपनी जद में ले लिया। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 112 में फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खून से लथपथ हालत दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया है।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड में चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई सालों से आसपास के रहवासियों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है। इसके बाद भी उनकी मांग को नजरंदाज किया जा रहा है। लोगों के आक्रोष को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक दो दिन में ब्रेकर बना दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने अधिकारीयों को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि यदि स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया तो वो लोग बड़ा चक्काजाम करेंगे। ग्रामीणों ने यह भी कहा की आज शाम तक अगर स्पीड ब्रेकर नहीं बनेगा तो वो कल फिर से चक्काजाम करेंगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यहां अंधा मोड़ होने से आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। उन्होंने कहा कि अब तक यहां 15 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां स्पीड ब्रेकर बनना जरूरी है।

Exit mobile version