हॉकी की नर्सरी राजनांदगांव में हॉकी लीग की धूम: हर मैच में रोमांच…चिखली, मोतीपुर समेत ये चार टीमें पहुंची सेमीफाइनल में, 4 को फाइनल मुकाबला

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन जिसमे पहला मैच बालिका वर्ग में जामात पारा विरुद्ध सोनार पारा के मध्य खेला गया दोनो ही टीमो के मध्य बड़ा ही रोमचकारी मैच दर्शकों को देखने को मिला दोनो ही टीम मध्यनतार तक 1-1 की बराबरी पर रही जामात पारा ने मैच के मध्यनतार के बाद अपने खेल में प्रदर्शन करते 1 के मुक़ाबके 4 गोल की बढ़त बना ली थी जिसके जवाब में सोनार पारा ने भी अपने खेल मे बदलाव करते ह मैच के लास्ट क्षणो में दूबी रावत ने लगातर 3 गोल कर अपनी टीम को 4-4 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

उसी प्रकार आज का दूसरा मैच बालक वर्ग में दिग्विजय इलेवन विरुद्ध एम सी इलेवन मिलचाल के मध्य खेला गया एमसी इलेवन ने सुरुवती दौर से गोल करने का प्रयास करते रहे और मैच के मध्यनतार के पहले ही 0 के मुकाबले 2 गोल की बढ़त बना ली मैच के मध्यनतार दिग्विजय इलेवन ने 1 गोल किया एम सी इलेवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 के मुकाबले 3 गोल की जीत दर्ज की।

आज का तीसरा मैच सहीद राधे मोतीपुर विरुद्ध राजीव नगर के मध्य खेला गया जिसमे शानदार खेल का प्रदर्शन दोनो ही टीमो के मध्य देखने को मिला दोनो ही टीम 7 वे 8 वे मिनट में गोल कर 1-1 के बराबरी पर रही और मैच के मध्यनतार के सहीद राधे मोतीपुर ने अपने खेल रणनीति में परिवर्तन कर मयंक के द्वारा गोल किया 1 के मुकाबले 2 से बढत बना रखी थी मैच के अंतिम क्षणो में सहीद मोतीपुर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 के मुकाबले 3 गोल से विजयी हासिल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज के मैच के मैन ऑफ द मैच बालिका वर्ग में सिमरन यादव को दिया गया बालक वर्ग में एम सी इलेवन मिलचाल हिमांशु को तथा सहीद राधे मोतीपुर के नमन देवांगन को देश बहु चर्चित हॉकी कंपनी फ्लैस के द्वारा दिया जा रहा है।


आज के मैच के निर्णायक किशोर धीवर,चंद्रहास साहू, दिलीप रावत सुखदेव निर्मलकर, कार्तिक यादव, तथा तकनीकी अधिकारी के रूप में कृष्णा यादव, हारून खान उपस्थित थे।
आज के मैच में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, जिला हॉकी संघ के सचिव शिव नारायण धकेता, मृणाल चौबे, भूषण सॉव, नीलम चंद बैद,मोनू बहादुर अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल,पंकज खंडेलवाल, सौरव खंडेलवाल, अनुराज खंडेलवाल, गुनवंत पटेल,अब्दुल कादिर,अनुराज श्रीवास्तव, अनिल यादव, छोटू चौबे, अजय झा, आशीष सिन्हा, नीलेश रजक, भागवत यादव, छबि लाल यादव, कृष्णा ताम्रकार, अमित माथुर, खुशाल यादव, अभिनव मिश्रा, खेमराज सिन्हा,

कल बालक वर्ग का दो सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा

पहला सेमीफाइनल मैच एम सी इलेवन विरुद्ध लिटिल स्टार बसन्तपुर के मध्य 3 बजे खेला जाएगा
दूसरा सेमीफाइनल मैच सहीद राधे मोतीपुर विरुद्ध युवक क्लब के मध्य 4 बजे खेला जाएगा

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग लोगसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को छत्तीसगढ़...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन लाल साहू ने अपना समर्थन दुर्ग लोगसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को दिया है। मंच के...

CG – आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: दिल्ली और...

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा रेलवे पुलिस बल...

CG Vyapam Exam 2024: एक बार फिर व्यापम ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है।...

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

ट्रेंडिंग