भिलाई। दुर्ग में कुछ दिनों पहले देहज प्रातरणा का मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती कथित तौर पर खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर देती है। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाती है। इस मामले में पुलिस पहले रिपोर्ट दर्ज नई कर रही थी। भिलाई टाइम्स ने जब इस पर दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव से बात किया तो उन्होंने तुरंत छावनी CSP को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दरहसल, सरगुजा जिले के अंबिकापुर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उसने सामाजिक रीति रिवाज से अपनी बेटी पूनम गुप्ता का विवाह 17 अप्रैल 2022 को भिलाई निवासी अनिल गुप्ता से की थी। गरीब होने के चलते उसने बेटी का विवाह सम्मेलन में कराया था। शादी के बाद जब उसकी बेटी ससुराल आई तो आते ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पूनम के साथ सुराल वाले मारपीट भी करते थे, लेकिन उसने अपनी तकलीफ अपने माता पिता को नहीं बताया। इसी बीच 1 फरवरी 2023 को उसने बेटी को जन्म दिया।
बेटी बैदा होने पर ससुराल वाले आग बबूला हो गए। सास शैल कुमारी, ससुर उमा शंकर गुप्ता और पति अनिल, जेठ संजय, जेठानी शामली और ननद ज्योति उसे बेटी पैदा की हो करके प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट तक की। 15 मार्च 2023 को रात 2.30 बजे पूनम की सास ने अशोक कुमार को बताया कि उनकी बेटी ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली है। सूचना मिलते ही पूरा परिवार भिलाई पहुंचा। उसे इलाज के लिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पूनम ने इलाज के दौरान 23 मार्च को दम तोड़ दिया।
दुर्ग पुलिस ने लिया संज्ञान
दुर्ग पुलिस ने प्रेस रेअलीसे जारी करते हुए बताया कि, दिनांक 15.03.2023 को थाना भिलाई नगर द्वारा सूचना मिला कि एक अस्पताली मेमो जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सेक्टर 09 अस्पताल से अस्पताली मेमो प्राप्त हुआ है जिसमें मुर्तजरर पूनम गुप्ता पति अनिल गुप्ता निवासी मकान न 194, महात्मा गांधी नगर कैम्प 02 भिलाई द्वारा अपने शरीर पर मिटटी तेल डालकर आग लगाकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया है जो लगभ 85 प्रतिशत जली हुयी है और उपचार हेतु सेक्टर 09 अस्पताल बर्न युनिट में भर्ती किया गया है जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नवी मोनिका पाण्डेय द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी अनुभाग आशीष बंछोर को सूचना से अवगत कराते हुये एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना छावनी के उप निरीक्षक रमेन्द्र यादव को जांच हेतु भेजा गया एवं मुर्तजरर पूनम गुप्ता का मरणासन्न कथन कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया गया था एवं उपचार के दौरान दिनांक 23.03.2023 को प्रातः मुर्तजरर की मौत हो गयी। जिसका थाना छावनी में मर्ग कायम कर जांच की गयी।
जांच के दौरान मृतिका नवविवाहिता होने से शव पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं डाक्टरो की उपस्थिति में कराया गया बाद विवेचना के दौरान मृतिका पूनम गुप्ता पति अनिल गुप्ता उम्र 24 साल के मायके पक्ष के परिजनों को भी तत्काल इसकी सूचना दी गयी थी। जिन्होने मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजन पिता अशोक कुमार गुप्ता एवं अन्य सदस्यों एवं मृतिका के ससुराल पक्ष के आसपास के रहने वाले लोगो का भी कथन लिया गया जिसमें सभी लोगों ने मृतिका पूनम गुप्ता के पति अनिल गुप्ता एवं उनकी माता शैल कुमारी एवं घर के सभी सदस्यों द्वारा दहेज न लाने की बात को लेकर हमेशा प्रताडित करते हुये मारपीट करते रहना बताये जिस पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 135 / 2023 धारा 304-बी 34 भादवि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष कुमार बंछोर के नेतृत्व में थाना छावनी पुलिस द्वारा आरोपियों के घर पर जाकर दबिश दी गयी एवं आरोपीगणो द्वारा घटना कारित करना सबूत पाए जाने से आज दिनांक 26.03.23 को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
नाम आरोपीगण :-
1- अनिल कुमार गुप्ता पिता उमाशंकर गुप्ता उम्र 29 वर्ष (पति),
2- शैल कुमारी गुप्ता पति उमाशंकर गुप्ता (सास), 3- उमाशंकर गुप्ता (ससुर)
4- संजय कुमार गुप्ता (जेठ)
5- शालिनी गुप्ता (जेठानी)
6- ज्योति गुप्ता (ननंद) साकिनान महात्मा गांधी नगर कैम्प 02 मिलाई थाना छावनी