CG – छुट्टी का आदेश: स्कूलों में दो दिन रहेगी छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सरगुजा। उत्त्तरी छत्तीसगढ़ का इलाका कोहरे से ढंका रहा। कोहरे की सघनता ज्यादा होने से संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में आना-जाना मुश्किल हो गया था। शहर और आसपास का इलाके में सुबह की गतिविधियां प्रभावित हो गई थी। कोहरे की सघनता के कारण शहर में 50 मीटर से आगे की चीज नजर नहीं आ रही थी वहीं ग्रामीण इलाके में तो 20 से 30 मीटर के आगे की चीज दिख नहीं रही थी। काम पर निकलने वाले लोगों के अलावा स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं को घर से शैक्षणिक संस्थान तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

बलरामपुर में शीत लहरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 दिन की छुट्टी का आदेश दिया है। कोहरा और ठंड को देखते हुए 4 जनवरी और 5 जनवरी को दो दिनों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर विजय दयाराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि …

बलरामपुर में ठंड का प्रकोप देखते हुए दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जिले में कोहरा काफी पड़ रहा है, वहीं तापमान भी 8 डिग्री पर पहुंच गया है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, स्वामी आत्मानंद स्कूलो को जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं, उन्हें 4 और 5 जनवरी को बंद करने का आदेश दिया गया है।

Exit mobile version