परिवर्तन संकल्प महासभा के लिए राजनांदगांव पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह; बिरनपुर मामले से लेकर महादेव बुक तक सरकार को घेरा… कहा- “कांग्रेस भ्रष्टाचार की चेन बना रखी है”

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है। देश के गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में परिवर्तन संकल्प महासभा में शामिल हुए वहां उन्होंने 20 मिनट से अधिक लोगों को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसेक साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रत्याशियों का परिचय दिया। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव से भाजपा के प्रत्याशी रमन सिंह, राजयसभा सांसद सरोज पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यलक्ष अरुण साव समेत अन्य नेता प्रत्याशी मौजूद रहें।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर साहू को लिन्चिंग कराकर मार डाला। उन्होंने कहा कि, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। उसके हत्यारों को उसके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे। इसके साथ ही महादेव बुक, CGPSC घोटाला, शराब घोटाला के साथ कई अन्य घोटालों का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री भूपेश सरकार से हिसाब मांगा कि बताइए आपने घोटालों के अलावा छत्तीसगढ़ को क्या दिया? उन्होंने कहा कि, पिज्जा के फूड चेन की तरह कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की चेन बना रखी है। राज्य को दिल्ली दरबार का एटीएम बना कर रख दिया है।

बीजेपी के 4 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। राजनांदगांव से रमन सिंह, डोंगरगढ़ विधानसभा से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव विधानसभा से भरत वर्मा और खुज्जी विधानसभा से गीता घासी साहू ने नामांकन भरा। इससे पहले राजनांदगांव में परिवर्तन रैली के मंच पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा भूपेश सरकार ने राजनांदगांव के साथ छल और धोखा किया। छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भूपेश सरकार में यहां सेतु निगम कार्यालय को बंद किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ऑफिस बंद किया गया।

Exit mobile version