गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा – बांग्लादेशी घुसपैठियों पर होगी कार्रवाई, 1800 की हो चुकी पहचान

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध घुसपैठियों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि राज्य में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर ली गई है और इन्हें जल्द ही BSF के हवाले किया जाएगा।

रायपुर में मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने साफ कहा कि पाकिस्तानी वीजा धारकों को भी तय समय के भीतर देश छोड़ना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गृह मंत्री के इस बयान से राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो पाकिस्तानी नागरिक हिंदू धर्म को मानते हैं, उनके मामलों में सरकार विशेष ध्यान दे रही है। विजय शर्मा ने भावुक अंदाज में कहा कि हम उन पाक पीड़ितों की पीड़ा को समझते हैं, जो अपना सब कुछ छोड़कर यहां शरण लेने आए हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में मिली बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची पर पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद, इन्हें बंगाल पुलिस और BSF को सौंप दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भी चर्चा तेज हो गई है और वे सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version