छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की गाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार… बोलेरो पुल के नीचे गिरी… दो लोगों की मौत, कई घायल

डेस्क। छत्तीसगढ़ में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लेने आ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में दो भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गये। घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है। हादसा कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुलिया में हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के मोहभाठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं की वाहन हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक महिला राहगीर और बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 7 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी पर बने पुलिया में हुई।

ग्रामीणों के अनुसार, बोलेरो का चालक वाहन को तेज गति से चला रहा था और जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां संकरी पुलिया और मोड़ भी है। ग्रामीणों ने बताया जिस महिला राहगीर की मौत हुई है वह सोन नदी में फूल का विसर्जन करने जा रही थी। तेज रफ्तार होने की वजह से बोलेरा चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और महिला को ठोकर मारते हुए पुलिया से नीचे जा गिरा। इस हादसे में महिला राहगीर और बोलेरो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हो गए।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी सहित पूरे प्रशासन ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों की जानकारी ली। साथ ही इलाज की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मानसून ने केरल में दी दस्तक : 15 साल...

नई दिल्‍ली। गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में 24 मई 2025 को दस्तक दे दी...

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव...

रायपुर। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने से पहले...

राज्य स्तरीय चेस स्पर्धा में RKC के अमल चौबे...

राजनांदगांव। रॉयल किड्स कॉन्वेंट स्कूल (RKC) के प्रतिभाशाली छात्र अमल चौबे ने बेमेतरा में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनें रद्द, एक से...

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 18 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल...

ट्रेंडिंग