CG में भीषण सड़क हादसा
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा जिले के वाराणसी मुख्य मार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है की ये हादसा उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल लिया। घटना की सूचना पर पहुंची, पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त बाइक में तीन लोग सवार थे। इस घटना में तीन युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना देर रात वाराणसी मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है।
दुर्घटना में तीनों युवकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मचुर्री में रखवाया है। परिजनों की तलाश कर शव सौंपने की तैयारी चल रही है।