छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मेला से लौट रहे थे 3 युवक… सामने चल रहीं ट्रेलर से जा भिड़े… मौके पर ही हुई मौत, नशे में भी थे तीनों

महासमुंद। मेला से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों युवक ग्राम जोबा के निवासी थे। घटना पटेवा थाना क्षेत्र की है। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोग घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक, कौशरा तेंदुकोना निवासी भुवनेश्वर दीवान 23 वर्ष, ओमेश दीवान 22 वर्ष निवासी जोबाकला पिथौरा और चंद्रप्रकाश पटेल 23 वर्ष जोबाकला तीनों बाइक में सवार होकर सिरपुर मेला गए हुए थे। रात साढ़े आठ बजे के बीच तीनों एक ही बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान तोरल पड़ाव के पास सामने चल रही ट्रेलर में उनकी तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। इस घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

फिलहाल ट्रेलर को पुलिस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक शराब के नशे में भी थे, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है। तीनों युवक पटेवा इलाके के ही जोबा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version