छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। शहडोल रोड पर गाजर गांव के पास हुंडई कार पेड़ से टकरा गई। कार चालक ने सीट बेल्ट लगाया हुआ था, साथ ही पेड़ से टक्कर के बाद एयर बैग भी खुले, इसके बावजूद ड्राइवर की जान नहीं बच सकी। मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को निकाला। कार जनकपुरी निवासी संजय गुप्ता चला रहा था, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य 2 घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


