10 की मौत: स्टेट हाईवे में भीषण सड़क हादसा… तेज रफ्तार बस पलटी… 10 लोगों की मौत, बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ हादसा

10 की मौत

डेस्क। महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाईवे पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से जा रही बस पलट गई. शुक्रवार दोपहर हुए हादसे में बस पलटने के बाद कई मीटर तक घिसटती चली गई. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की अब तक मौत हो चुकी है. घायलों में भी कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हादसे की पूरी जानकारी जिला प्रशासन से ली है और घायलों का बढ़िया से बढ़िया इलाज कराने का निर्देश दिया है. साथ ही शिंदे ने दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

सड़क के मोड़ पर अचानक सामने आई तेज रफ्तार बाइक
गोंदिया जिले में यह हादसा स्टेट हाईवे पर खजरी गांव के करीब हुई है. महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की बस संख्या MH 09 EM 1273 भंडारा से गोंदिया जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी. इसी दौरान खजरी गांव के करीब सड़क में एक तीखा मोड़ था, जिस पर अचानक एक तेज रफ्तार बाइक बस के सामने आ गई. बस ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेजी से कट मारा. इससे तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क पर पलटकर कई मीटर तक घिसटती चली गई.

बस पलटने से उसके नीचे दब गए लोग
बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार बताए गए हैं. बस के पलटते ही कई यात्री संतुलन बिगड़ने के कारण उसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ANI न्यूज एजेंसी ने 7 लोगों के मरने और 30 लोगों के घायल होने की जानकारी अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में दी थी. आकाशवाणी मुंबई ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है. अभी जिला प्रशासन का ऑफिशियल बयान आने का इंतजार किया जा रहा है.

हादसा होते ही फरार हो गया ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा होते ही घायल होने के बावजूद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस अधिकारी तत्काल एंबुलेंस और क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गए. क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाकर यातायात शुरू कराया गया. जबकि घायलों को एंबुलेंस के जरिये गोंदिया के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Exit mobile version