Insta Queen की खौफनाक वारदात
क्राइम न्यूज: उत्तर प्रदेश के सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि हरियाणा से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आ गया। यहां भिवानी जिले में एक शख्स की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर हत्या कर दी। वहीं, उसके शव को भी ठिकाने लगा दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पति को अपनी पत्नी के विवाहोत्तर संबंध के बारे में पता चल गया था। इस वजह से ही उसने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रवीना जो इंस्टाग्राम पर खूब फेमस हैं ने अपने प्रेमी की मदद से पहले पति को मारा और फिर उसके शव को बाइक से ले जाकर शहर के बाहर नाले में फेंक दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की घटना 25 मार्च की है। फिलाहल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार गिरफ्तार की गई रवीना अक्सर अपने पति प्रवीण के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो और रील को लेकर बहस करती थी। दंपति ने 2017 में शादी की और उनका छह साल का बेटा मुकुल है। रेवाड़ी जिले के जूडी गांव की रहने वाली रवीना ने भिवानी के पुराने बस स्टैंड के पास गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण से शादी की थी। प्रवीण रेत और बजरी की दुकान पर ड्राइवर के रूप में काम करता था और शराब की लत से जूझ रहा था। रवीना की सोशल मीडिया पर एक्टविटी को लेकर दंपति में अक्सर झगड़ा होता था।

करीब डेढ़ साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम के जरिए हिसार जिले के प्रेमनगर गांव के यूट्यूबर सुरेश से दोस्ती हुई थी। पुलिस के अनुसार, 25 मार्च को प्रवीण ने कथित तौर पर रवीना और सुरेश को भिवानी स्थित उनके घर पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। इस वजह से खूब हंगामा हुआ। दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बाद में उसी रात रवीना और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी। शक से बचने के लिए दोनों ने प्रवीण के शव को बाइक पर लादकर शहर के बाहर दिनोद रोड पर एक नाले में फेंक दिया।

हालांकि, तीन दिन बाद, तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और प्रवीण के परिवार ने नाले से उसका सड़ा-गला शव बरामद किया। जांचकर्ताओं ने आस-पास के इलाकों से सैकड़ों सीसीटीवी क्लिप देखीं। 25 मार्च की रात को परिवार के बगीचे के पास कैमरे में एक संदिग्ध बाइक देखी गई। फुटेज में हेलमेट पहने एक व्यक्ति और बाद में रवीना को उसी बाइक पर बैठे हुए भी देखा गया, जिसके बीच में एक शव रखा हुआ दिखाई दिया। ऐसे में पुलिस ने रवीना को हिरासत में ले लिया। जब उससे गहन पूछताछ की गई, तो उसने सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण की हत्या की बात कबूल कर ली। ऐसे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।